मेरठ। मेरठ में एसओजी में तैनात रहे उप निरीक्षक मनोज दीक्षित को एक लाख रुपये के ईनामी बदमाश को मारने के लिये राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार (प्रेसिडेंट गैलंट्री मेडल) प्रदान करने की घोषणा की गई है।
मनोज दीक्षित ने अपने मेरठ के कार्यकाल में कई नामी गिरामी बदमाशों को मुठभेड़ पकड़ा और ढेर भी किया। टीपी नगर मेरठ क्षेत्र में एक लाख रुपए के इनामी बदमाश चांद उर्फ काले को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया जिसमें एक गोली मनोज कुमार दीक्षित के पेट में भी लगी थी लेकिन साहसपूर्वक बदमाश को मार गिराने और उससे एक कार्बाइन .32 बोर, एक डबल बैरल 12 बोर बंदूक और भारी मात्रा में कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद करने पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार (प्रेसिडेंट गैलंट्री मेडल) प्रदान करने की घोषणा की गई है।