– सड़क किनारे शौच कर रही थी महिला, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।
अमेठी। जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। कोतवाली मोहनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चेतरा बुजुर्ग में सुबह के समय एक महिला की डायल 112 पुलिस वाहन की टक्कर से मौत हो गई।
घटना के समय अंजुम पत्नी इसराइल, जो चेतरा बुजुर्ग की निवासी हैं, सड़क किनारे शौच कर रही थीं। जायस की तरफ से आ रही डायल 112 की गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस वाहन सड़क से नीचे उतर कर पलट गई।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमेठी, थाना प्रभारी मोहनगंज और क्षेत्राधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों ने घायल महिला को तुरंत तिलोई स्थित 200 बेड अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्राधिकारी तिलोई के अनुसार, घटना के समय धुंध का मौसम था। पुलिस वाहन को देखकर महिला भागी और उन्हें बचाने के प्रयास में यह हादसा हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि विधिक कार्यवाही की जा रही है और मृतका के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। दुर्घटनाग्रस्त डायल 112 वाहन को ट्रैक्टर हाइड्रा की मदद से निकालकर थाने पहुंचाया गया है।