हांगझोऊ। 19वें एशियाई खेलों में सोमवार को भारत के लिए रुद्राक्ष पाटिल, ऐश्वर्य तोमर और दिव्यांश पंवार ने 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा जीती। इन तीनों खिलाड़ियों ने चीन के खिलाड़ियों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया। एशियाई खेलों के इस संस्करण में भारत ने पहला स्वर्ण(गोल्ड) जीता।
दरअसल बता दें कि एशियाई खेल 2023 में भारत को पहला स्वर्ण पदक शूटिंग टीम ने दिलाया है। एशियाई खेलों का आधिकारिक आगाज होने के बाद दूसरे दिन देश को पहला स्वर्ण पदक मिला है। पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने पांच पदक जीते थे, लेकिन स्वर्ण पदक की तालिका खाली थी। वहीं शूटिंग टीम ने सोमवार को स्वर्णिम शुरुआत करते हुए इवेंट में देश को पहला पदक दिलाया और इतिहास रच दिया।