मेरठ। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 में आयोजित फ्रीडम दौड़ में मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र के निवासी फिटनेस फ्रीक ग्रुप- राजनगर एक्सटेंशन के प्रतिभागी यशपाल सिंह जांगिड़ ने अपने आयु वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बाल मंदिर भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मयूर विहार फेस-3, दिल्ली और मैराथन (एनजीओ) के तत्वाधान में हुई दौड़ में सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दौड़ 10, 5 और 3 किलोमीटर श्रेणियों में संपन्न हुई। प्रथम स्थान महिपाल सिंह और द्वितीय स्थान रामकिशन शाक्य ने प्राप्त किया। फिटनेस फ्रीक, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद के महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में 10 से अधिक पुरस्कार जीतकर परचम लहराया।
इस अवसर पर फिटनेस फ्रीक ग्रुप के कोर मेंबर्स अमित सिलावट, दीप सत्यावली, आशीष कक्कड़, अजय व मंजू बाना, मुकेश सिंह, दीपक अरोरा, राघवेंद्र मिश्रा, विमल शर्मा, पद्माकर व अन्य सदस्यों ने भी दौड़ में प्रतिभाग किया। दौड़ के मुख्य आयोजक कमलेश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।