शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट की रहने वाली एक महिला ने अपनी बहू के परिवार वालों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत एसएसपी से की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
लिसाड़ी गेट क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसके बेटे राशिद का निकाह करीब 4 साल पहले अहमदनगर की रहने वाली साजिया के साथ हुआ था। पीड़िता का आरोप है कि उसकी बहू साजिया घर में आए दिन क्लेश रखती थी जिसके चलते उसके बेटे ने अपनी पत्नी साजिया को उसके मायके भेज दिया था। आरोप है कि इसी रंजिश में साजिया के परिवार वालों रईसुद्दीन, यामीन, नासिर, अकबरी ने उनके घर में घुसकर उसके पति व उसके साथ जमकर मारपीट की थी।
आरोप है कि उसने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की थी। लेकिन, थाना पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। इसी को लेकर पीड़ित ने मंगलवार को एसएसपी से शिकायत कर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।