Monday, August 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ में वकीलों ने बनाई मानव श्रृंखला, 'हाईकोर्ट बेंच लेकर रहेंगे' के...

मेरठ में वकीलों ने बनाई मानव श्रृंखला, ‘हाईकोर्ट बेंच लेकर रहेंगे’ के लगाए नारे

  • मानव श्रृंखला से वकीलों ने जताया विरोध।
  • मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ‘हाईकोर्ट बेंच लेकर रहेंगे’ के लगाए नारे।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लंबे समय से हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रहे वकीलों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले कमिश्नरी चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों ने हाईकोर्ट बेंच लेकर रहेंगे के नारे लगाए।

 

 

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंच रहे हैं। वह प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद ऊर्जा भवन में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक और कानून व्यवस्था की आॅनलाइन मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे।

 

 

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सैकड़ों वकील कमिश्नरी चौराहे पर एकत्र हुए। उन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर हाईकोर्ट बेंच की मांग की। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सिविल लाइन के अभिषेक तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

 

 

पुलिस ने वकीलों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वकील अपनी मांग पर अड़े रहे। काफी देर बाद पुलिस ने वकीलों को घेरे में लेकर उनकी समस्याओं को सुना। उन्हें मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद वकील शांत हुए।

मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए विपक्ष भी सक्रिय हो गया है। पुलिस ने विपक्ष के कई लोगों को हाउस अरेस्ट कर लिया है। पुलिस शहर की सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments