– बुलडोजर पर चढ़कर किया कांवड़ियों का किया स्वागत।
संभल। सावन के अंतिम सोमवार पर हरिद्वार और ब्रजघाट से कांवड़ लेकर आए शिवभक्तों का अनोखे अंदाज में स्वागत किया गया। नगर पंचायत सिरसी में बीजेपी चेयरमैन कौसर अब्बास ने बुलडोजर पर चढ़कर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। कौसर अब्बास ने कहा कि जिस बुलडोजर का उपयोग अपराधियों के खिलाफ होता है, उसी से शिवभक्तों का स्वागत कर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश दिया गया है। उन्होंने भंडारे का भी आयोजन किया।
इस अवसर पर बीजेपी पश्चिम के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, ब्लॉक प्रमुख पति हिरदेश यादव और आदित्यवीर रस्तोगी सहित कई सभासद मौजूद थे। राजेश सिंघल बुलडोजर पर भजनों की धुन पर थिरकते हुए भी नजर आए।
सावन के इस पवित्र महीने में लाखों श्रद्धालु हरिद्वार, गोमुख और ब्रजघाट से जल लेकर संभल पहुंचे। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किए। जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी कांवड़ियों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई।
पुलिस ने बॉक्स फॉर्मेट में सुरक्षा प्रदान कर कांवड़ियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया। बरसात के मौसम में दूरदराज से आए कांवड़ियों को गर्मी से राहत मिली। हर हर महादेव की जयकारों के बीच श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए।
कौसर अब्बास ने बताया कि संभल का माहौल शांतिपूर्ण है और कानून व्यवस्था दुरुस्त है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की सरकार में संभल विकास की ओर अग्रसर है।