- सड़क हादसे में मासूम की मौत,
- सुबह स्कूल जाते समय हुआ हादसा,
- तेज रफ्तार डीसीएम ने आर्मी स्कूल की वैन को मारी जोरदार टक्कर,
- घटना के बाद मची चीख-पुकार।
Meerut Accident News: मेरठ में कंकरखेड़ा के नगला तहसील में आर्मी स्कूल की एक वैन में तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में 10 साल की मासूम की मौत हो गई जबकि कई बच्चे घायल बताये जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित मेरठ करनाल हाईवे पर दिन निकलते ही बड़ा हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार टाटा डीसीएम ने बच्चों को स्कूल लेकर जा रही आर्मी स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गणपति विहार की रहने वाली एक 10 साल की मासूम की मौत हो गई है, वहीं हादसे में आधा दर्जन बच्चे घायल भी हुए है जिनमे एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही कंकरखेड़ा थाना पुलिस और आर्मी के जवान मौके पर पहुंच गए जो हादसे की जांच कर रहे हैं।
मेरठ करनाल हाईवे पर बृहस्पतिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जहां एक तेज रफ्तार डीसीएम ने आर्मी स्कूल की वैन में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं हादसे में मासूम बच्ची आर्या सिरोही की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने बच्चों को वैन से निकालकर निकट के अस्पताल में भर्ती करने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस और आर्मी के जवान मौके पर पहुंच गए। डॉक्टर ने दो बच्चियों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें कैंट स्थित एमएच हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जहां से मोहमदपुर रायसिंह निवासी अमित मालिक की बड़ी बेटी अनन्या को दिल्ली आरआर के लिए रेफर किया गया है। वहीं छोटी बेटी ओजस्वी एमएच में भर्ती है। जहां उसका इलाज चल रहा है।