- आरोपी सालों से कर रहा था साइबर ठगी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने बुधवार को साइबर ठगी करने वाले एक बड़े अपराधी अलाउदीन को गिरफ्तार किया है। आरोपी भोले भाले और अनपढ़ लोगों को अपना निशाना बनाता था। वह उन्हें प्रधानमंत्री जनधन योजना से रुपये दिलाने के नाम पर उन्हें अपने झांसे में लेने के बाद उनका बैंक खाता खुलवाने के बाद उसमें साइबर ठगी की मोटी रकम डलवा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे बुधवार को कोर्ट में पेश कर दिया जहां से जज ने उसे जेल भेज दिया है।
लोहियानगर थाना क्षेत्र के न्यू इस्लामनगर के रहने वाले शहजाद पुत्र मुश्ताक ने कुछ दिन पहले सायबर क्राइम थाने में तहरीर देकर बताया था कि करीब दो साल पहले मेरठ रेजिडेंसी का रहने वाला अलाउद्दीन अपने साथी शाहरुख और सोनू के साथ उसके घर पहुंचा था। आरोपी ने शहजाद को प्रधानमंत्री जनधन योजना का लालच देकर उसका आधार कार्ड सहित अन्य कागजात लेकर शहजाद को एक्सिस बैंक ले जाकर खाता खुलवा लिया और उसमें साइबर ठगी की रकम को डलवाने लगा। मामले की जानकारी मिलने पर शहजाद ने अलाउद्दीन के पिता अयूब से शिकायत की। उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया था। तभी पीड़ित साइबर क्राइम थाने पहुंचा और आरोपी अलाउद्दीन के खिलाफ शिकायत पत्र दिया जिसके बाद साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान आरोपी अलाउद्दीन ने बताया कि वह भोले भाले लोगों को लालच देकर उनका बैंक खाता खुलवाने के बाद उनके खाते में साइबर ठगी का पैसा ट्रांसफर कर रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी साइबर ठगी कर करोड़ों रुपए उन बैंक खाते में डलवा चुका है पुलिस ने आरोपी को बुधवार को जेल भेज दिया।



