शारदा रिपोर्टर मेरठ। सदरबाजार थाना क्षेत्र में स्कूटी टकराने को लेकर दो समुदाय के युवकों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि स्कूटी में टक्कर मारने का विरोध करने पर विशेष समुदाय के युवक ने हिन्दू के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद वहां हंगामा हो गया। जानकारी मिलने पर हिन्दू समाज के लोग भी पहुच गए। उन्होंने आरोपी पर कार्यवाही को लेकर हंगामा कर दिया।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले शिव कुमार का आरोप है कि वह अपने बच्चों को ट्यूशन से लेने जा रहे थे जब वह सोतीगंज पहुंचे तभी उनकी बाइक में वहीं के रहने वाले एक युवक ने टक्कर मार दी विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की, इसको लेकर हंगामा हो गया। सूचना मिलने के बाद लोगों ने आरोपी पर कार्यवाही को लेकर हंगामा किया, बाद में पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।