spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशअविस्मरणीय यात्रा रही संयुक्त राज अमेरिका की

अविस्मरणीय यात्रा रही संयुक्त राज अमेरिका की

-

हर कदम पर प्राकृतिक खूबसूरती दिल को छू जाती है


राजेन्द्र खरे

प्रयागराज। हर किसी का सपना होता है कि सात समंदर पार घूमने जाएं और वहां की संस्कृति, प्राकृतिक खूबसूरती और समाज को देखें और उसे महसूस करें। मेरे इस सपने को मेरे बेटे ऋषभ ने पूरा किया। प्रयागराज से अमेरिका जाने का प्लान मेरे बेटे की जिद के कारण बना। बेटा यूएसए में सर्विस करता है। उसके द्वारा बनाई गई प्लानिंग के तहत मैं राजेन्द्र कुमार खरे, पत्नी सुमन खरे और बेटी सौम्या के साथ सफर शुरु हुआ अमेरिका का।

16 मई को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से परिवार के साथ अमेरिका के लिये रवाना हुआ। कनेक्टिंग प्लाइट होने के कारण नौ घंटे का सफर तय करके पहले लंदन गए फिर वहां से सेनफ्रांसिसकों के लिये उड़ान भरी। एयरपोर्ट पर बेटा ऋषभ लेने आया हुआ था। जैसे ही कैलीफोर्निया के इस खूबसूरत शहर में कदम रखा तो लगा कि मानों किसी दूसरी दुनिया में आ गए हैं। आबादी कम होने के कारण भीड़भाड़ ज्यादा नहीं दिखी लेकिन सड़कों पर सफाई और खूबसूरती ने मन मोह लिया। चारों तरफ हरियाली से भरे पार्क, आसमान को छूने वाले पेड़ों की खूबसूरत कतारों ने दिल की गहराई में जगह बना ली। मेरी पत्नी सुमन खरे कुछ ज्यादा खुश दिख रही थी। आखिर एक नई दुनिया और वहां के साफ सुथरे मैनेजमेंट ने अपने शहर के बारे में सोचने के लिये मजबूर कर दिया था। बेटी सौम्या हर खूबसूरत पलों और दृश्यों को कैमरे में कैद करने में लगी हुई थी।

सैन फ्रांसिस्को संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य का एक प्रमुख सांस्कृतिक, वाणिज्यिक और वित्तीय केंद्र है। यह उत्तरी कैलिफोर्निया में स्थित है और संयुक्त राज्य का सत्रहवां सबसे आबाद शहर तथा कैलिफोर्निया का चौथा सबसे आबाद शहर है।

यह शहर एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है और इसे इसके ठंडे गर्मियों, कोहरे, ऊँची चढ़ाइयों, और सीमाचिह्नों की वजह से जाना जाता है। कुछ मुख्य सीमाचिह्न हैं गोल्डन गेट सेतु, केबल सवारियां, अलकत्राज कारागार, फिशरमैन्स वार्फ, और इसका चाइनाटाउन जिला। यहां वेल्स फार्गो, ट्विटर, एयरबीएनबी, सेल्सफोर्स, ड्रॉपबॉक्स, उबर, इत्यादि दर्शनीय स्थल हैं। मेरी चालीस दिन की यात्रा ने अपार अनुभव दिये। सड़क हो या बाजार हर जगह नियम कानून मानों एक संस्कार के रुप में दिखाई दिये। प्राकृतिक सुंदरता ने जहां मानसिक शांति दी वहीं काफी कुछ सोचने को मजबूर किया कि नेचुरल ब्यूटी भगवान की तरफ से बेहतरीन देन है।

सैन फ्रसिस्को खाड़ी क्षेत्र के सबसे बेहतरीन नजारों में से एक है, कुछ शानदार सूर्यास्तों का मनोरम दृश्य। हालांकि कोई भी शहर परिपूर्ण नहीं होता, सैन फ्रसिस्को बिलकुल सही जगह है, खासकर सूर्यास्त के समय। जब आसमान साफ होता है और कोहरा कम होता है, तो इन नजारों का कोई जवाब नहीं होता। खाड़ी क्षेत्र में कई मनमोहक जगहें होती हैं जहाँ से शाम के सूरज की परछाईं जमीन पर पड़ती है और रात के आसमान में चमक उठती है, जहाँ से आप राजसी रंगों का आनंद ले सकते हैं।

प्रकृति के इस रात के नजारे को देखने का एक आसान तरीका है कि आप नाव पर सवार होकर सिटी क्रूज के प्रीमियर डिनर क्रूज पर डिनर और ड्रिंक्स के साथ फुर्सत से सैन फ्रसिस्को का सूर्यास्त देखें। हल्की हवा के साथ सफर करते हुए खुद को आराम और सुकून दें। पानी पर डूबते सूरज को आसमान में बदलते रंगों को दशार्ते हुए कॉकटेल का आनंद लें। दोस्तों और परिवार के साथ स्वादिष्ट डिनर का आनंद लें या रोमांटिक डेट के लिए क्षितिज का आनंद लें। चाहे कोई भी मौका हो, शाम बिताने का इससे बेहतर तरीका और कोई नहीं हो सकता।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts