Thursday, August 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutसांसद इकरा से एडीएम की अभद्रता पर भड़के सपाई

सांसद इकरा से एडीएम की अभद्रता पर भड़के सपाई

– यूपी में सरकारी स्कूलों के विलय करने का भी उठाया मुद्दा, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सपा सांसद इकरा हसन के साथ सहारनपुर में एडीएम द्वारा की गई अभद्रता के मामले को लेकर शनिवार को सपाइयों ने जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन देकर एडीएम सहारनपुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सपा जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में सपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शनिवार को कमिश्नरी पार्क में एकत्रित हुए। वहां धरना देते हुए प्रदर्शन किया। राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन देकर सपा सांसद इकरा हसन के साथ अभद्रता करने वाले अफसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही प्रदेश में मर्जर के नाम पर बंद किये जा रहे प्राइमरी विद्यालय को लेकर आक्रोश जताया।

इस मौके पर प्रभु दयाल वाल्मीकि, निरंजन सिंह, योगेंद्र शौल्दा, जीशान अहमद, नदीम चौहान, अहतेशाम इलाही, शशिकांत गौतम, किशन सिंह जाटव, रविंद्र प्रेमी, गुलफाम सैफी, शाहिद पहलवान, धनीराम गौतम, गजेंद्र सिंह, सुमित बौद्ध रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments