शारदा रिपोर्टर मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र के कनोडा गांव के पास हाईवे पर कांवड़ यात्रा को लेकर विवाद हो गया। वाहनों में कांवड़ लेकर जा रहे श्रद्धालुओं को देख कुछ कांवड़ियों ने विरोध शुरू कर दिया।
हरिद्वार से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर विश्राम कर रहे कांवड़ियों को उनके दोस्तों ने सूचना दी कि कुछ लोग वाहनों से कांवड़ और गंगाजल ला रहे हैं। इस पर कांवड़ियों ने डंडों के साथ हंगामा करते हुए ई-रिक्शा और आॅटो को रोक लिया। उन्होंने आॅटो का शीशा तोड़ दिया और ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने वाहन में सवार कांवड़ियों को उतरवाया और उन्हें गंगाजल देकर पैदल यात्रा के लिए प्रेरित किया। विवाद का कारण पूछने पर दिल्ली निवासी कांवड़ियों ने बताया कि वे 101 लीटर गंगाजल लेकर हरिद्वार से आ रहे हैं। उनका कहना था कि कुछ लोग जल्दबाजी में वाहनों से दिल्ली पहुंचना चाहते हैं, जिसका वे विरोध कर रहे हैं।
पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हो गया। हाईवे पर लगा जाम भी खुल गया और सभी कांवड़िए अपनी यात्रा पर पैदल रवाना हो गए।