Thursday, July 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutये कैसा ट्रैफिक नियंत्रण का 'खाका', हर चौराहे पर 'नाका'

ये कैसा ट्रैफिक नियंत्रण का ‘खाका’, हर चौराहे पर ‘नाका’

ईव्ज चौराहा, बच्चा पार्क चौराहा, तेजगढ़ी चौराहा, हापुड़ अड्डा चौराहा सभी पर जाम लग रहा है। कट बंद होने से लोग शहर के भीड़भाड़ वाले संकीर्ण बाजारों और गलियों से होकर निकल रहे हैं

  • शहर में कांवड़ यात्रा के शुरूआती दिनों में लग रहा भीषण जाम।
  • जनता हो रही जाम के झाम से परेशान।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कांवड़ यात्रा के चलते ट्रैफिक नियंत्रण का प्लान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। पूरी तरह गैर व्यवहारिक रूप से बनाए गए इस प्लान का ही कारण है कि शहर के हर चौराहे पर इस समय लोग जाम से जूझ रहे हैं। हालात ये है कि एक चौराहा पार करने में तीन-बार बत्ती हरी और लाल हो जाती है। लेकिन अभी तक भी इसमें सुधार को कुछ नहीं किया गया है। वीवीआईपी क्षेत्र कमिश्नर आवास चौराहा भी ट्रैफिक प्लान की मार का शिकार हो गया है। जेलचुंगी की तरफ से जाने वाले लोग यहां पर जाम में फंस रहे हैं। इस मार्ग पर एक से डेढ़ किमी लंबा जाम लग रहा है।

 

 

इस जाम को बढ़ावा देने का काम पुलिस कर रही है। क्योंकि जेल चुंगी चौराहा से परीक्षितगढ़ जाने वाले मार्ग पर बेरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया, ऐसे में लोग मवाना रोड़ या प्रभातनगर से होकर निकलने के लिए कमिश्नर आवास मार्ग की तरफ बढ़ रहे हैं। जिससे जाम और ज्यादा बढ़ रहा है।

नहीं सुधरी शोहराबगेट और गांधी आश्रम चौराहा की व्यवस्था: पुलिस ने हापुड़ अड्डा चौराहा से गढ़रोड मार्ग पर लगभग हर कट को बंद कर दिया है। लेकिन इस मार्ग पर चलने वाले ट्रैफिक को कंट्रोल करने को कोई कदम नहीं उठाए हैं। भैसाली बस अड्डे की बसों के आने से वाहनों का दबाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है। जिसके कारण बसें सड़क पर खड़ी हो रही हैं।

 

 

ऊपर से पूरा बसों का अमला यहां आने पर थ्री-व्हीलर और ई-रिक्शा वाले भी यहां पर भारी संख्या में खड़े होकर मार्ग को और ज्यादा संकीर्ण कर रहे हैं। ऐसे में बस चालक बस को बीच सड़क पर रोककर रही यात्रियों को चढ़ाने और उतारने में लग जाते हैं। जिसके कारण पीछे एक से दो किमी का जाम लग जाता है। यही कारण है कि गांधी आश्रम चौराहा को पार करने में भी तीन बार बत्ती हरी और लाल हो रही है।

 

 

हर चौराहे पर लग रहा है जाम: ईव्ज चौराहा, बच्चा पार्क चौराहा, तेजगढ़ी चौराहा, हापुड़ अड्डा चौराहा सभी पर जाम लग रहा है। कट बंद होने से लोग शहर के भीड़भाड़ वाले संकीर्ण बाजारों और गलियों से होकर निकल रहे हैं, जिसके कारण इन गलियों में जमकर जाम लग रहा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments