Monday, July 14, 2025
HomeHealth newsमेरठ में सीएमओ ने दिखाई सारथी रथ को हरी झंड़ी, परिवार नियोजन...

मेरठ में सीएमओ ने दिखाई सारथी रथ को हरी झंड़ी, परिवार नियोजन के प्रति करेगा जागरूक

  • सारथी रथ परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता करेगा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ. अशोक कटारिया ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इन वाहनों के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनमानस को परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक कटारिया ने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधिया के माध्यम से परिवार नियोजन कार्यकम का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसमे सारथी वाहन समुदाय में जागरूकता के लिए भेजे जा रहे हैं। इन वाहनों के माध्यम से आम जनमानस को परिवार नियोजन के फायदे बताकर उसके प्रति जागरूक किया जाएगा। शहरी और ब्लाक में गांव-गाँव घूम कर परिवार नियोजन के साधनों को बढ़ावा देने हेतु परिवार नियोजन के अस्थाई और स्थाई साधनों के प्रयोग के लिये प्रेरित कर  सीमित और छोटे परिवार का सन्देश देने और दो बच्चों के जन्म में तीन साल का अन्तर रखने का सन्देश देने के साथ ही वहां के लोगो को जागरूक करने का काम करेगा।

परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कांति प्रसाद ने बताया कि परिवार नियोजन के विषय में समुदाय के लोगों को जागरूक करने के लिए त्रिमासिक अंतराल पर सारथी वाहनो का संचालन किया जायेगा। इन वाहनों  के माध्यम से परिवार नियोजन की आवश्यकता, परिवार नियोजन के साधनों,  महिला एवं पुरुष नसबंदी के फायदे तथा इसके लिए लाभार्थी को दी जाने वाली धनराशि के बारे में जानकारी दी जाएगीl  समाज में परिवार नियोजन के विषय में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने एवं लोगों को जागरूक करने के लिए सारथी वाहन द्वारा मिशन परिवार विकास के अंतर्गत चलाये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए ऑडियो क्लिप एवं पम्पलेट का भी सहारा लिया जा रहा है।

जनपद में इस वित्तीय वर्ष 2025-26 के माह अप्रैल 2025 से जून 2025 तक 21 पुरुषों ने तथा 1521 महिलाओ ने परिवार नियोजन के स्थायी साधन के रूप में नसबन्दी को तथा अस्थायी साधनों में कॉपर टी को 9288 लाभार्थियों ने अपनाया है साथ ही महिलाओं  ने न्यू कॉण्ट्रासेपटिव के रूप में 4692 अन्तरा इंजेक्शन लगवाए।

सारथी वाहन के शुभारम्भ के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प.क.) डॉ. कांति प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रवीन गौतम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, डॉ. रक्षित, अर्बन हेल्थ कॉर्डिनेटर राजीव त्यागी, जिला सहायक शोध अधिकारी अरविन्द कुमार, सहायक शोध अधिकारी रामनारायण,  सी.सी.पी.एम. विनोद कुमार, राकेश कुमार, प्रतिनिधि जे.एस.आई. अलताफ अली, बब्बन शुक्ला, मो. अजहर, योगेश महेश्वरी, ऍफ़.पी. लोजिस्टिक प्रबंधक हुसैन अहमद, कुलदीप यादव व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments