– कांवड़ यात्रा में लगी थी ड्यूटी, पहुंचे नहीं, औचक निरीक्षण में खुली पोल।
सहारनपुर। एसएसपी आशीष तिवारी ने 27 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। ये पुलिसकर्मी बिना अनुमति के लंबे से समय से ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहे थे। इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कांवड़ यात्रा में लगाई गई थी। एसएसपी ने इसे अनुशासनहीन और लापरवाही माना है।
एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर रविंद्र मलिक, महिला कांस्टेबल प्रीति, अंशु, शाइस्ता, हेड कांस्टेबल जोनी कुमार, सतेंद्र सिंह, संजीव कुमार, अमित कुमार, प्रवेश कुमार, अजेश कुमार, राकेश कुमार के अलावा कांस्टेबल दीपक माथुर, रवि चौहान, रवेन्द्र कुमार, गौरव कुमार, पवन कुमार, देवेन्द्र शर्मा, सूरज आर्य, अमित कुमार को सस्पेंड किया है।
कांटेबिल कपिल देव, मुकेश, राहुल, आकाश सिंह और कोशिंद्र के अलावा फालवर सुधीर कुमार, अभिषेक शर्मा और सुनील को भी सस्पेंड कर दिया है।