– करंट लगने से बाइक सवार की मौत, अस्पताल जा रहे थे दोनों।
रामपुर। गंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। डिग्री कॉलेज रोड पर हाईटेंशन लाइन में फंसी पतंग की डोर में करंट आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई। डूंगरपुर गांव निवासी 42 वर्षीय रामचंद्र अपनी पत्नी आशा के साथ बीमार रिश्तेदार से मिलने के लिए जौहर हॉस्पिटल जा रहे थे। दोनों बाइक पर सवार थे। जैसे ही वे जीआरपीजी कॉलेज के पास पहुंचे, उन्होंने सड़क पर लटक रही पतंग की डोर देखी।
रामचंद्र ने डोर हटाने की कोशिश की, लेकिन वह डोर हाईटेंशन तार में फंसी थी। इसी दौरान डोर में करंट उतर आया और रामचंद्र उसकी चपेट में आ गए। पत्नी आशा उन्हें बचाने दौड़ीं तो वह भी करंट से झुलस गईं। स्थानीय लोगों ने डंडे की मदद से दोनों को किसी तरह करंट से अलग किया। तब तक रामचंद्र बेहोश हो चुके थे। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आशा का हाथ बुरी तरह झुलस गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ युवक पतंगबाजी में डोर के साथ पतले लोहे के तार जोड़ते हैं, जिससे डोर मजबूत हो जाती है। यही तार हाईटेंशन लाइन में उलझा था। सूचना के बाद बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और डोर को हटाया। इलाके के लोगों ने पतंगबाजों की इस लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार पतंग की डोर से हादसे हो चुके हैं।