शारदा रिपोर्टर मेरठ। जानी में जमीन कब्जे को लेकर एक महत्वपूर्ण घटना सामने आई है। नसीमा पत्नी शाहिद और ननवा पुत्र बाबू के बीच जमीन विवाद न्यायालय में विचाराधीन था। न्यायालय ने नसीमा के पक्ष में फैसला सुनाया।
न्यायालय के आदेश के बाद नायब तहसीलदार अंकित कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम और स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचे। जमीन खाली कराने के लिए जेसीबी मशीन लाई गई। हालांकि, एक महिला खउइ के सामने बैठ गई। अन्य महिलाओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया और जेसीबी को आगे बढ़ने से रोक दिया।
क्षेत्र में पथराव की आशंका के चलते अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। जानी थाना प्रभारी महेश राठौर और उनकी टीम ने वर्दी पहने ही गंदे पानी में उतरकर कार्रवाई की। पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद अंतत: पुलिस ने जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया।