Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ : 14 जुलाई से एनएच-58 पर हल्के और मध्यम वाहनों पर...

मेरठ : 14 जुलाई से एनएच-58 पर हल्के और मध्यम वाहनों पर रोक, कावड़ यात्रा को लेकर हुआ रूट डायवर्जन

  • वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था दी गई।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कावड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है। जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 8 मार्ग हैं। इनमें से 4 मार्गों पर शिव भक्तों की संख्या अधिक होती है। इन मार्गों पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
डायवर्जन प्लान दो चरणों में लागू होगा। पहला चरण 10 जुलाई की रात से शुरू होगा। इसमें गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर की सीमा से भारी वाहनों के लिए डायवर्जन लागू होगा। दूसरा चरण 14 जुलाई की रात 12 बजे से शुरू होगा। इस दौरान मेरठ सीमा में एनएच-58 (दिल्ली-देहरादून हाईवे) पर हल्के और मध्यम वाहन नहीं चल सकेंगे।

दिल्ली-देहरादून जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया गया है। यात्री गाजीपुर बॉर्डर से नेशनल हाईवे 9 होते हुए गाजियाबाद डासना इंटरचेंज जा सकेंगे। वहां से हापुड़ के पिलखुआ, निजामपुर तिराहा, हापुड़ बाईपास और ततारपुर तिराहा होते हुए आगे बढ़ सकेंगे।

मेरठ में कस्बा किठौर, परीक्षितगढ़, छोटा मवाना और बहसूमा से होकर मुजफ्फरनगर जाना होगा। मुजफ्फरनगर में रामराज, मीरापुर, जानसठ, सिखेड़ा और भोपा बाईपास से होकर सहारनपुर के देवबंद तक का रास्ता तय किया गया है।

बिजनौर जाने वाले यात्री हापुड़ देहात चौकी साइलो द्वितीय से मेरठ के कस्बा किठौर, परीक्षितगढ़, बड़ा मवाना होते हुए मुजफ्फरनगर के रामराज, मीरापुर से गंगा बैराज तक जा सकेंगे। यह व्यवस्था कावड़ यात्रा के दौरान यातायात को सुचारू रखने के लिए की गई है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments