Saturday, July 12, 2025
HomeCRIME NEWSगुरुकुल में छात्र की मौत: हादसा नहीं, हत्या हुई थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट...

गुरुकुल में छात्र की मौत: हादसा नहीं, हत्या हुई थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

  • गुरुकुल संचालक सहित तीन आचार्य हिरासत में

शाहजहांपुर। तिलहर थाना क्षेत्र के गांव रुद्रपुर स्थित गुरुकुल महाविद्यालय के छात्र अनुराग की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर भारी वस्तु से प्रहार किए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने प्रथमदृष्टया हत्या की घटना मानते हुए बुधवार को करीब एक घंटे तक गहन छानबीन की। 26 छात्रों को थाने में लाकर पूछताछ की गई। तीन आचार्यों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने घटनास्थल से मिले डंडे व गमले आदि कब्जे में लिए हैं।  कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के गांव रामखेड़ा निवासी ब्रजेश सिंह यादव का 13 वर्षीय बेटा अनुराग तिलहर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गांव स्थित गुरुकुल महाविद्यालय में कक्षा छह का छात्र था। मंगलवार को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर परिजन पहुंचे तो उन्हें शव राजकीय मेडिकल कॉलेज में मिला। उसके कान व नाक से खून बह रहा था। देर रात में छात्र की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो उसमें सिर पर भारी चीज से प्रहार व गर्दन के पास चोट की पुष्टि हुई।

रिपोर्ट आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। बुधवार को एसपी राजेश द्विवेदी और एसपी देहात भांवरे दीक्षा अरुण पुलिस बल के साथ दोबारा से महाविद्यालय पहुंचे। पुलिस ने विद्यालय स्टाफ व छात्रों से वार्ता की। पुलिस ने छात्र का बक्सा अपने कब्जे में लिया। उन्हें एक कपड़ा खून से सना मिला। इसके साथ ही एक डंडा व एक टूटा डंडा भी मिला है।

करीब एक घंटे तक पुलिस ने गहनता से पड़ताल की। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने विद्यालय के 26 छात्रों को कोतवाली में लाकर बंद कमरे में अलग-अलग पूछताछ कर वापस भेज दिया है। उसके बाद अनुराग के बगल में सोने वाले छात्रों से विद्यालय में एसपी देहात व सीओ ज्योति यादव ने काफी देर तक पूछताछ की है।

अनुराग से उसके परिजनों की पिछले तीन दिन से लगातार बात नहीं कराई गई। पिता ने बताया कि छह से आठ जुलाई को उनकी पत्नी ने रात आठ से साढ़े आठ बजे के बीच बेटे से बात करने के लिए महाविद्यालय के प्रणव को कॉल की थी। आमतौर पर वही बात कराते थे, लेकिन कॉल को काट दिया गया। घटना के बाद आपत्ति जताने पर कॉल नहीं आने की बात कही गई। संबंधित की कॉल डिटेल भी खंगाली जाए।

पुलिस ने विद्यालय के संचालक प्रणव आर्य, उत्तम कुमार व सचिन को घटना के बाद हिरासत में लिया था। संदेह के घेरे में आए तीनों लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments