Saturday, July 12, 2025
HomeDelhi Newsदिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई तीव्रता

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई तीव्रता

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद और रोहतक सहित कई इलाकों में सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई।

10 सेकेंड तक कांपी धरती

Delhi-NCR earthquake: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोग भयभीत होकर अपने घरों से बाहर निकल आए।बताया गया कि करीब 10 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात से तेज बारिश, जाम एवं जलभराव झेल रहे लोग गुरुवार की सुबह भूकंप के तेज झटकों से सहम गए। लोग डरकर घर से बाहर निकल आए। भूकंप के ये झटके दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का अधिकेंद्र हरियाणा में झज्जर था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 थी और इसकी जमीन से 10 किमी नीचे थी। भूकंप का समय सुबह 9 बजकर 4 मिनट 50 सेकेंड रहा। भूकंप के झटके दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और यूपी के क्षेत्रों में भी तीव्रता से महसूस किए गए।

अचानक हिलने लगी धरती

सुबह करीब 9 बजे जब अधिकतर लोग ऑफिस जाने की तैयारी में जुटे थे। तभी अचानक धरती हिलने लगी। शुरुआती जानकारी में अभी कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। दिल्ली-एनसीआर की ऊंची इमारतों में लोग बेहद भयभीत हो गए। सोशल मीडिया पर लोग अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments