spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजन जगतMovie16 अरब रुपये में बन रही फिल्म रामायणम

16 अरब रुपये में बन रही फिल्म रामायणम

-

मुंबई। नितेश तिवारी की रामायणम के हर पहलू इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का बजट, कास्ट से लेकर एक्टर्स की फीस तक, हर एक चीज पर निगाहें टिकी हुई हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है। इतना ही नहीं, फिल्म में राम का का किरदार अदा कर रहे रणबीर कपूर अच्छी-खासी मोटी फीस ले रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामयणम की गिनती अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक में होगी जिसका बजट करीब 1600 करोड़ रुपये है।

फिल्म रामयणम दो पार्ट्स में रिलीज होगी। कुछ दिन पहले ही फिल्म से रणबीर कपूर और यश की पहली झलक सामने आई थी। इस लुक ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। रामयणम में रणबीर कपूर पहली बार श्री राम का किरदार निभाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर को पहले पार्ट के लिए 75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस दी जा रही है। ऐसे में दोनों पार्ट मिलाकर उन्हें 150 करोड़ रुपये की फीस दी जाएगी। वहीं सीता का किरदार निभा रहीं साई पल्लवी को भी मोटी रकम मिल रही है। उन्हें एक पार्ट के लिए 6 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। ऐसे में दोनों पार्ट मिलाकर वो 12 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं। केजीएफ फेम यश फिल्म ह्यरामयणम को को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। वो प्राइम फोकस स्टूडियोज के मालिक नमित मल्होत्रा के साथ मिलकर इस फिल्म को बना रहे हैं। फिलहाल उनकी फीस का खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि कहा जा रहा है कि इसके प्रोड्यूसर होने के चलते वो फिल्म की प्रॉफिट शेयरिंग में बड़ा हिस्सा ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म के दो पार्ट बनाने के लिए तगड़ी इन्वेस्टमेंट की गई है।

रामयणम की कास्ट की बात करें तो फिल्म में अन्य जाने-माने एक्टर्स भी दिखेंगे। रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका में दिखेंगे। सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे। इंद्र का रोल कुणाल कपूर निभा रहे हैं। शूर्पनखा रकुलप्रीत और शूर्पनखा के पति यानी दैत्य विद्युतजिव्हा का कैरेक्टर विवेक ओबेरॉय कर रहे हैं। अरुण गोविल को दशरथ की भूमिका निभाते देखा जाएगा। काजल अग्रवाल, शीबा चड्ढा और लारा दता भी फिल्म में अहम किरदार निभाती दिखेंगी। रामयणम का पहला भाग 2026 की दीवाली और दूसरा पार्ट 2027 की दीवाली पर रिलीज होगी।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts