- बिजली घर का सामान सड़क पर फेंका, पास की पुलिस चौकी में लगा था ताला।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। हापुड़ रोड स्थित इंद्रानगर बिजली घर में बुधवार को सुभाष नगर के लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। घटना में बिजली घर के कर्मचारियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।
घटना का कारण सुभाष नगर में एक गाय की बिजली के करंट से हुई मौत थी। इससे नाराज होकर स्थानीय पार्षद पवन लगभग 150 लोगों के साथ बिजली घर पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने बिजली घर का सामान सड़क पर फेंक दिया।
हैरानी की बात यह है कि बिजली घर के बगल में स्थित पुलिस चौकी पर घटना के समय ताला लगा था। बिजली कर्मचारियों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
संविदा कर्मी निकुंज गोयल ने बताया कि घटना की सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इस लापरवाही से कर्मचारियों में रोष है।