Monday, July 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutयुवक पर चार लोगों ने किया लाठी-डंडों से हमला

युवक पर चार लोगों ने किया लाठी-डंडों से हमला

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना के मोहल्ला घोसियान में एक युवक पर चार लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित नजीब रात 9 बजे खाना खाकर घर से बाहर निकला था। पीड़ित के पिता नसीम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले के तला, जग्गा, हसरत और जेद ने उनके बेटे से किसी बात को लेकर बहस की। बहस के दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब नजीब ने इसका विरोध किया, तो चारों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया।

हमले में नजीब गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नजीब को अस्पताल में भर्ती कराया।

सरधना थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments