- सोमवार को भारी उमस के चलते परेशान नजर आए लोग, निकाला पसीना।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। रविवार दोपहर हुई हल्की बारिश से गर्मी और उमस से कुछ राहत मिली। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। मेरठ और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश ने बूंदाबांदी हुई। रविवार दोपहर मेरठ सहित आसपास के देहात क्षेत्रों में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से कुछ हद तक राहत पहुंचाई। आसमान पर दोपहर से ही घने बादल छाए रहे, जिससे शहर में दिन में ही अंधेरा छा गया और वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा।
कई दिनों से लोग तेज गर्मी और चिपचिपी उमस से परेशान थे और मानसून की दस्तक का इंतजार कर रहे थे। हालांकि रविवार की बारिश से राहत तो मिली लेकिन उमस पूरी तरह से खत्म नहीं हुई।
चौधरी चरण सिंह विवि की मौसम वेधशाला के अनुसार अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि 6.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। हवा की गति धीमी रहने के कारण उमस का असर बरकरार रहा।
कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही के अनुसार जल्द ही अच्छी बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से अधिक राहत मिल सकेगी।
वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक (अदक) की बात करें तो रविवार को मेरठ शहर का एक्यूआई स्तर 63 दर्ज हुआ, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। अन्य इलाकों में गंगानगर 65, जयभीम नगर 61, पल्लवपुरम 63, दिल्ली रोड 72 और बेगमपुल 68 का एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया।