– किसी जनहानि की सूचना नहीं, लेकिन हुआ लाखों का नुकसा, बैंक में जले अभिलेख।
गाजियाबाद। साहिबाबाद स्थित प्लूटो होटल में आज सुबह साढ़े 5 बजे आग लग गई। किचन, स्टोर, एलिवेशन इस आग में जल गए। आग से भारी नुकसान हुआ है। जहां दमकल की एक दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी जांच कर रहे हैं। गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र स्थित प्लूटो होटल में सोमवार सुबह भीषण आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया।
आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर स्टेशन साहिबाबाद की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। उस समय फायर ब्रिगेड की गाड़ियां साईट-4 साहिबाबाद में एक पेपर फैक्ट्री में लगी आग पर मौजूद थीं। उऋड राहुल पाल के निर्देश पर वहां मौजूद अग्निशमन अधिकारी कोतवाली और वैशाली के द्वितीय अधिकारी के साथ कुल 7 फायर टेंडर यूनिट घटनास्थल के लिए भेजी गईं।
मौके पर पहुंचने के बाद देखा गया कि आग होटल की छत पर बने किचन, स्टोर रूम और एलिवेशन में तेजी से फैल चुकी थी। चारों तरफ काले धुएं का गुबार फैल गया था और आग की लपटें काफी तेज थीं। दूर-दूर से आग लपट दिख रही थी।
आग बुझाने के लिए फायर टीम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। होटल की संरचना और पर्याप्त रास्ता न होने के कारण फायर फाइटिंग में दिक्कत आई। ऐसे में फायर यूनिट ने लंबी होज लाइन फैलाकर होटल के पीछे की ओर बनी एक दूसरी बिल्डिंग की सीढ़ियों से आग बुझाने का कार्य शुरू किया।
वहीं दूसरी यूनिट ने होटल के सामने वाले हिस्से से आग पर काबू पाने की कोशिश की। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
शॉर्ट सर्किट से लगी पेपर मील में आग
साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की है। सुबह 3:29 बजे ईशान पेपर्स और विकास ओवरसीज क्राफ्ट्स की फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री के बेसमेंट और अपर ग्राउंड फ्लोर में रखे पेपर रोल्स और शीट्स में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। आग की गंभीरता को देखते हुए गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ और गौतमबुद्धनगर से 18 फायर टेंडर बुलाए गए। दमकल विभाग ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आसपास की तीन-चार फैक्ट्रियों को भी बचा लिया गया। पेपर मील में जेसीबी की मदद से पेपर रोल्स को बाहर निकालकर आग को पूरी तरह से बुझाया गया।
बैंक में आग लगने से कागजात जले
घटना सुबह 7:41 बजे महरौली स्थित बैंक आॅफ इंडिया की शाखा में हुई। बैंक के एसी और फाइलों में आग लग गई। कोतवाली फायर स्टेशन से पहुंची दो दमकल गाड़ियों ने घने धुएं के बीच बीए सेट पहनकर आग को काबू किया। बैंक मैनेजर धीरज सिंह आर्य मौके पर मौजूद रहे। दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से दोनों जगह कोई जनहानि नहीं हुई।