- कमिश्नर और डीआईजी ने भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक, एसएसपी भी रहे मौजूद।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियां तेज़। कांवड़ यात्रा 2025 को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेरठ में शनिवार को कमिश्नर, डीआईजी और डीएम बाबा औघड़नाथ के दरबार पहुंचे, उन्होंने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अफसरों ने मंदिर में घूम कर पूरी व्यवस्था को देखा। इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। शनिवार को कमिश्नर औऱ डीआईजी बाबा औघड़नाथ मंदिर पहुंचे वहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। अधिकारियों ने बाबा औघड़नाथ मंदिर के आसपास रूट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद ने पार्किंग और सफाई की व्यवस्था देखी और संबंधित अधिकारियों को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए। वही डीआईजी कलानिधि नैथानी ने सुरक्षा के लिहाज़ से बाबा औघड़नाथ मंदिर औऱ आसपास की व्यवस्था परखी। इस दौरान अधिकारियों ने भोले बाबा का आशीर्वाद और जल अभिषेक किया।
मान्यताओं के अनुसार, भोले बाबा के दर्शन न करने पर अनहोनी की आशंका बनी रहती है इसीलिए हर वर्ष अधिकारी कावड़ यात्रा से पहले भोले बाबा के दर्शन कर उनसे कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने का आशीर्वाद लेते हैं।