Friday, July 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमोदीपुरम में बंद सर्विस रोड खुली

मोदीपुरम में बंद सर्विस रोड खुली

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मोदीपुरम स्थित देवमंदिर के सामने से जाने वाली सर्विस रोड चार महीने बाद खुल गई है। दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल और मेट्रो के स्टेशन के निर्माण के कारण एनसीआरटीसी द्वारा इसे बंद किया गया था।

इसके कारण यहां से होकर गुजरने वाले राहगीरों समेत आसपास में दुकान करने वाले लोगों,स्कूल में आने वाले बच्चों को परेशानी उठानी पड़ रही थी । अब स्टेशन का कार्य लगभग पूरा होने पर इसे खोल दिया गया है। जिस से अब यह मार्ग पहले की तरह ही सुचारू हो गया है।

असापास दुकान करने वाले दुकानदारों ने बताया कि सर्विस रोड के बंद होने से दुकानों की बिक्री पर भी असर पड़ा था। ग्राहकों को दुकान तक आने और दुकान से सामान ले जाने में काफी दिक्कत होती थी , रोड खुलने के बाद अब व्यवस्था दोबारा पटरी पर लौट रही है।

देव मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है उन्हें भी इसके कारण परेशानी हो रही थीं। बड़ी संख्या में शिवभक्त भी मंदिर में शिवरात्रि पर जलाभिषेक करते है सड़क खुलने से शिवरात्रि पर शिवभक्तों को भी सुविधा होगी। कांवड़ यात्रा के चलते अगर सड़क बंद रहती तो श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments