spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut: स्कूलों की छुट्टी दस मिनट के अंतराल पर, हटेंगी गाड़ियां

Meerut: स्कूलों की छुट्टी दस मिनट के अंतराल पर, हटेंगी गाड़ियां

-

  • वेस्ट एंड रोड पर स्कूलों के अवकाश के समय जाम लगने को लेकर तैयार हुआ प्लान।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। वेस्ट एंड रोड पर स्कूलों के खुलने और छुट्टी के समय 10-10 मिनट का अंतराल रहेगा। एसपी ट्रैफिक ने सभी स्कूलों के साथ बैठक कर जाम मुक्त योजना बनाई। स्कूलों के बाहर खड़ी कारें हटवाई जाएंगी। वेस्ट एंड रोड पर स्कूल खुलने और छुट्टी के समय लगने वाले जाम से अब शायद निजात मिल सकती है। हालांकि यह आने वाला समय ही बताएगा, कि यह प्लान कितने दिन और कितना प्रभावी होता है। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्र ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर इस सड़क को जाम मुक्त करने के लिए खास प्लान तैयार किया है।

अब सभी स्कूलों को सुबह खुलने और दोपहर में छुट्टी देने के समय में कम से कम 10-10 मिनट का अंतराल रखना होगा। इससे एक ही समय पर वाहनों की भीड़ नहीं लगेगी और ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा।

स्कूलों के बाहर खड़ी गाड़ियों से भी ट्रैफिक बाधित होता है। इसके लिए निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा गार्ड बाहर खड़ी गाड़ियों को तुरंत हटवाएंगे। जो वाहन चालक नियम नहीं मानेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

फिलहाल छुट्टी के समय गुरु तेग बहादुर स्कूल के सामने से चारपहिया वाहन जली कोठी की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। कांवड़ यात्रा के बाद यह रूट बदलकर बाला जी मंदिर के पास से औघड़नाथ मंदिर की ओर कर दिया जाएगा। एसपी ट्रैफिक ने कहा कि सभी स्कूलों को आपसी समन्वय से छुट्टी और शुरूआत का समय तय करना होगा। यही प्रयास वेस्ट एंड रोड को जाम मुक्त बनाने में कारगर साबित होगा।

हालांकि, पहले भी ट्रैफिक विभाग ने इस तरह का नियम बनाया था, लेकिन वह ज्यादा दिन नहीं चल पाया। क्योंकि स्कूल खुलने और छुट्टी के समय अभिभावक किसी तय समय पर नहीं आते हैं। कुछ अभिभावक पहले ही आकर बच्चों का इंतजार करते हैं, तो कुछ अभिभावक देरी से आते हैं। ऐसे में यह कितना कारगर होगा, वक्त ही बताएगा।

शोहराब गेट बस अड्डे को भी देखिए जनाब: शहर में गढ़ रोड पर शोहराब गेट बस अड्डे के सामने जाम का बुरा हाल रहता है। यह जाम रोडवेज बसों के कारण लगता है, जो भीतर जाने और बाहर निकलते वक्त सड़क पर आधा-आधा घंटा तक जाम लगवाती हैं। सुबह से लेकर देर शाम तक इन बसों के कारण जाम लगता रहता है। इसके अलावा यहां पर ई-रिक्शा और थ्रीव्हीलर वाले भी सड़क किनारे खड़े होकर इस जाम को और ज्यादा गंभीर बना देते हैं।

अहम बात ये है कि यह जाम प्रतिदिन लगता है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस का कोई सिपाही यहां कभी नजर नहीं आता, जो इस व्यवस्था को दुरुस्त कर सके। इतना ही नहीं गढ़ रोड पर निर्माण के चलते जो रूट डायवर्जन किया गया है, उसके कारण गांधी आश्रम चौराहा और हंस चौराहा भी अब जाम रहने लगा है। लेकिन यहां पर भी कभी-कभी ही कोई ट्रैफिक पुलिस वाला नजर आता है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts