spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशप्रेमिका ने दिया प्रेमी के घर में धरना, निकाह पर अड़ी

प्रेमिका ने दिया प्रेमी के घर में धरना, निकाह पर अड़ी

-

– मोहल्ले के लोगों के समझाने पर भी न मानने पर बैठी पंचायत, पहुंची पुलिस।

रामपुर। बिलासपुर में युवती निकाह करने के लिए प्रेमी के घर पहुंच गई। स्वयं को बालिग बताते हुए युवक के परिजनों के विरोध करने पर उसने धरना दे दिया। इससे मोहल्ले में हंगामा मच गया और पंचायत बुलाई गई। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। बिलासपुर में आमने-सामने रहने वाले प्रेमी युगल का प्यार जब परवान चढ़ने लगा तो दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खा लीं। युवती स्वयं को बालिग बताते हुए प्रेमी के घर में घुस गई और निकाह करने की जिद करने लगी। युवक के परिजनों ने विरोध किया तो युवती ने घर में ही धरना देना शुरू कर दिया।

मोहल्ले के तमाम लोग एकत्र हो गए और पंचायत भी हुई। बाद में युवती ने कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी और युवक से निकाह कराने की मांग की। मामला नगर के एक मोहल्ले का है। नागरिकों के अनुसार मोहल्ला निवासी एक युवक अपने घर के सामने रहने वाली अपने ही समुदाय की एक युवती से बीते काफी समय से प्रेम करता है।

दोनों प्रेमी युगल परिजनों से छुपकर मिला भी करते थे। जिसका युवती के परिजन विरोध करते थे। दोनों एक दूसरे से निकाह करने के लिए अपने परिजनों को मनाने में लगे, मगर परिजन युवक के परिजन शादी के लिए राजी नहीं हुए।

लोगों का कहना है कि सुबह युवती युवक के घर में घुस गई और निकाह करने की जिद करने लगी। इस दौरान युवक कहीं चला गया। युवक के परिजनों ने जब इनकार किया तो युवती ने जमकर हंगामा किया। युवती उसके घर में धरना देकर बैठ गई।

बाद में मोहल्ले के लोगों ने मामले को शांत कर पंचायत की, मगर पंचायत में भी युवक के परिजन राजी नहीं हुए। बाद में युवती कोतवाली पहुंच गई। युवती ने कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह को बताया कि वह बालिग है। वह दोनों निकाह करना चाहते हैं, मगर युवक के परिजन बाधक बन रहे हैं।
पुलिस ने युवक को कोतवाली बुला लिया। इसके बाद सभ्रांत लोगों से मामले को आपस में निपटाने को कहा। दोनों पक्षों में आपसी वार्ता चल रही थी।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts