Saturday, July 12, 2025
HomeWorld Newsयुद्ध के लिये इजरायल खर्च कर रहा रोजाना 62 अरब रुपये

युद्ध के लिये इजरायल खर्च कर रहा रोजाना 62 अरब रुपये

  • शुरुआती 48 घंटे में खर्च हुए 125 अरब रुपये।

एजेंसी, तेलअबीब। ईरान और इजरायल के बीच जंग पिछले आठ दिनों से जारी है। दोनों ही देश एक दूसरे पर मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट्स से हमले कर रहे हैं। इजरायल जहां गाजा में हमास के साथ लड़ाई जारी रखे हुए है वहीं एक अन्य मोर्चे पर वह ईरान से भी लोहा ले रहा है। इस युद्ध में उसे रोजाना लाखों डॉलर सैन्य अभियान पर खर्च करना पड़ा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के साथ युद्ध में इजरायल को प्रतिदिन 62 अरब रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट मुताबिक ईरान के खिलाफ शुरूआती सैन्य अभियानों में ही इजरायल का खर्च काफी बढ़ गया था। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के आधार पर यह खबर प्रकाशित की है। इस खबर में इजरायली डिफेंस फोर्स के रिटायर्ड ब्रिगेडियर के हवाले से बताया कि इस आॅपरेशन के शुरूआती 48 घंटों में ही इजरायल के 1.4 बिलियन डॉलर (125 अरब रुपये) खर्च हो गए थे।
दिन बीतने के साथ ही यह खर्च बढ़ता गया। इजरायल अब ईरान के साथ इस युद्ध में सैन्य अभियानों पर हर दिन लगभग 725 मिलियन डॉलर (62 अरब रुपये रोजाना) खर्च कर रहा है। सरकारी आर्थिक सलाहकारों के मुताबिक सिर्फ़ जेट ईंधन और हथियारों पर ही देश को प्रतिदिन लगभग 300 मिलियन डॉलर (26 अरब रुपये) का खर्च आ रहा है। युद्ध के चलते देश के घरेलू उत्पादन पर भी असर पड़ रहा है। वहीं सेना पर खर्च भी बढ़ता जा रहा है। जो रिजर्व लोग थे उन्हें आर्मी में शामिल कर युद्ध के मोर्चे पर लगाया जा रहा है। रिजर्व लोगों को आर्मी में शामिल करने पर हर दिन 27 मिलियन डॉलर (2 अरब 33 करोड़ रुपये) खर्च हो रहा है।

इंटरसेप्टर्स ने खर्च का बोझ बढ़ाया

इजरायल को ईरानी मिसाइल्स को रोकने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इंटरसेप्टर्स पर ही रोजाना काफी खर्च करना पड़ रहा है। ये इंटरसेप्टर्स इजरायल की मिसाइल डिफेंस का अहम हिस्सा हैं और हर हमले का जवाब देने के दौरान इस पर काफी खर्च आता है। साथ ही ईरान के हमले में इजरायल में इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है। इन इमारतों के निर्माण में भी इजरायल को काफी खर्च करना पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments