शारदा रिपोर्टर मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र की ललियाना पुलिस चौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुलिस कर्मी बिना वर्दी के केवल बनियान पहने दिख रहा है। वह चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठा है और एक महिला को जमीन पर बैठाकर उसकी समस्या सुन रहा है।
सिपाही की पहचान संदीप चौधरी के रूप में हुई है। उसने न केवल पुलिस विभाग की गरिमा को ठेस पहुंचाई, बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार की महिला सम्मान नीति का भी उल्लंघन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को सम्मान देने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है। अधिकारियों ने कहा है कि वीडियो की जांच की जाएगी। यह घटना पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। साथ ही यह महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार की आवश्यकता को भी रेखांकित करती है।