मेरठ कालेज में नई शिक्षा नीति पर हुई चर्चा

Share post:

Date:

शारदा न्यूज़, संवाददाता ।

मेरठ। मेरठ कॉलेज मेरठ के शारीरिक शिक्षा विभाग में “नई शिक्षा नीति के परिपेक्ष में शारीरिक शिक्षा” विषय पर एक विशेष संभाषण वार्ता का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि एवं वक्त के रूप में जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर केशव सिंह गुर्जर एवं अतिथि वक्ता के रूप में प्रोफेसर लखविंदर सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम के प्रारंभ में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार द्वारा सभी अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया गया।

तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि लखविंदर सिंह ने संबोधन में मेरठ महाविद्यालय की खेल सुविधाओं को देखते हुए कहा कि इतना प्राचीन और बड़ा विद्यालय शारीरिक शिक्षा का मुख्य केंद्र होना चाहिए।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर केशव सिंह गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार को विशेष ग्रांट निर्गत करते हुए विद्यालय की प्राचीनता को संरक्षित करना चाहिए। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि नई शिक्षा नीति में शारीरिक शिक्षा योग एवं खेलों को बहुत अधिक महत्व दिया गया है। इस अवसर पर मेरठ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजलि मित्तल जी को उन्होंने बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में मेरठ महाविद्यालय और ऊंचाइयों को छूएगा। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अंजलि मित्तल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि मेरठ कॉलेज शारीरिक शिक्षा एवं खेल गतिविधियों को पूरी तरह प्रोत्साहित करता रहा है करता रहेगा।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की संयोजक प्रोफेसर अर्चना सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी डॉक्टर गुलाब सिंह रूहल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर योगेश कुमार शारीरिक शिक्षा विभाग ने किया।

इस कार्यक्रम में मेरठ कॉलेज की डीन प्रोफेसर सीमा पवार, डॉ. पंजाब मलिक, डॉ. मुकेश सेमवाल, डॉ. रचना कुमारी, डॉ. सीमा रानी, डॉ. अनीता मोरल, डॉ. हरगुन साहनी, डॉ अरविंद, डॉ पवन कुमार, डॉ संदीप कुमार, अनिल कुमार के साथ-साथ सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उसके पश्चात मेरठ कॉलेज मेरठ की आंतरिक गुणवत्ता एवं सुनिश्चयन प्रकोष्ठ ने प्रोफेसर केशव सिंह गुर्जर प्रोफेसर लखविंदर सिंह एवं डॉक्टर गुलाब सिंह रूहल के साथ अपने अनुभव साझा किया जिससे महाविद्यालय को ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त हो सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...