- पाकिस्तान टीम अपने वर्ल्ड कप के मैच कोलंबो के में खेलेगी।
लंदन। आईसीसी ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस टूनार्मेंट की मेजबानी भारत के पास है। महिला वर्ल्ड कप का ये 13वां संस्करण होगा, जो 30 सितंबर से 2 नवंबर तक बेंगलुरु, गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापत्तनम और कोलंबो में खेला जाएगा।
इस तरह 12 साल बाद भारत में महिला वर्ल्ड कप की वापसी होने जा रही है। 2016 में भारत में महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था। टूनार्मेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें मेजबान भारत, आॅस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं। आॅस्ट्रेलिया इस टूनार्मेंट में मौजूदा चैंपियन के रूप में उतरेगी, जिसने 2022 में न्यूजीलैंड में हुए महिला वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड को हराया था। आॅस्ट्रेलिया टूनार्मेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम भी हैं, जो सात बार चैंपियन बनी है।
इस टूनार्मेंट के भारत में मुकाबले बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम, इंदौर के होलकर स्टेडियम और विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे। हालांकि, पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में शिरकत करने के लिए भारत नहीं आएगी। पाकिस्तान टीम अपने वर्ल्ड कप के मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी। वहीं, भारत अपना पहला मैच 30 सितंबर को बेंगलुरु में खेलेगी। ये टूनार्मेंट राउंड-रॉबिन आधार पर खेला जाएगा, जिसमें कुल 28 लीग स्टेज मुकाबले होंगे। इसके बाद 2 सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा।
पाकिस्तान की टीम अगर सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है, तो फिर मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे। यही वजह है कि पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों फाइनलिस्टों के पास खिताब के निर्णायक मुकाबले की तैयारी के लिए कम से कम दो दिन का समय होगा, जिसमें 2025 महिला वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में होगा 12 जून से टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज।
महिला वर्ल्ड कप 2025 के साथ ही अगले साल खेले जाने वाले महिला टी 20 वर्ल्ड कप 2026 के मेजबान के तौर पर इंग्लैंड की पुष्टि कर दी गई है। बर्मिंघम के एजबेस्टन में महिला टी 20 वर्ल्ड कप 2026 का 12 जून को आगाज होगा, जिसमें इंग्लैंड की टीम पहला मैच खेलेगी। वहीं, फाइनल 5 जुलाई को खेला जाएगा।