आईपीएल 2025 के खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया।
नई दिल्ली। विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स को सिर्फ 10 ओवरों में 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया।
दूसरी ओर, प्रीति जिंटा की टीम को अब अगर फाइनल में पहुंचना है तो क्वालिफायर-2 हर हाल में जीतना होगा, जो एलिमिनेटर की विनर से होगा। विराट कोहली जहां आरसीबी के पोस्टर बॉय हैं तो बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा आईपीएल फ्रेंचाइजी की पहली महिला को-ओनर हैं, जबकि आज भी वही टीम की पोस्टर गर्ल हैं। देखा जाए तो दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के ब्रांड एम्बेसडर हैं। एक हालांकि खिलाड़ी है तो दूसरी टीम की मालकिन।
यह भी रोचक बात है कि अगर नेट वर्थ पर नजर डालेंगे तो पता चलेगा कि पंजाब किंग्स सहित 3 क्रिकेट टीमों की मालकिन प्रीति जिंटा क्रिकेट किंग के आगे कहीं नहीं ठहरतीं। नवभारत टाइम्स के स्पेशल सेगमेंट के तहत आज हम बता दें कि विराट कोहली और प्रीति जिंटा के नेट वर्थ के अंतर के बारे में। साथ ही जानेंगे कि किस तरह बॉलीवुड की डिंपल गर्ल क्रिकेट की तीन अलग-अलग लीग की 3 टीमों की को-ओनर बनीं। देश की राजधानी दिल्ली के मिडिल क्लास फैमिली में जन्मे विराट न केवल दुनिया के सबसे टॉप के क्रिकेटरों में शामिल हैं, बल्कि बिजेनस में भी बड़ा ब्रांड हैं।
मैदान उनका बल्ला जिस कदर रन बरसाता है तो बिजनेस में सफलता के लिए उनका नाम ही काफी है। टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके विराट कोहली मौजूदा दौर में सबसे अमीर क्रिकेटरों में शामिल हैं। उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं।
फेंस के बीच डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा भारतीय एक्ट्रेस, बिजनेसवुमन और सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
उनका जन्म 31 जनवरी 1975 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में हुआ था। उन्होंने सेंट बेड्स कॉलेज से अंग्रेजी में स्नातक और क्रिमिनल साइकोलॉजी में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है। प्रीति ने 29 फरवरी 2016 को अमेरिकी नागरिक जीन गुडएनफ (लॉस एंजिल्स बेस्ड फाइनेंस एनालिस्ट) से शादी की। 2021 में वह सरोगेसी के माध्यम से जुड़वां बच्चों की मां बनीं—एक बेटा जय और एक बेटी जिया। प्रीति और उनके पति हिंदू धर्म को फॉलो करते हैं।
प्रीति की छवि देशभक्त की है। उन्होंने 27 साल की उम्र में उस समय अंडरवर्ल्ड और हीरे के व्यापारी भरत शाह (चोरी चोरी चुपके चुपके के डिस्ट्रीब्यूटर भरत शाह का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन) के खिलाफ गवाही दी थी, जब शाहरुख खान और सलमान खान जैसे दिग्गज बॉलीवुड स्टार पीछे हट गए थे। उन्हीं की गवाही के दम पर भरत शाह को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि हाल ही में प्रीति जिंटा ने भारतीय सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान के तहत आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन को 1 करोड़ रुपये का दान दिया है।