spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsसीसीएसयू में छात्र की डंडे से पिटाई करने वाला वार्डन पद से...

सीसीएसयू में छात्र की डंडे से पिटाई करने वाला वार्डन पद से हटाया गया, पिटाई का वीडियो आया सामने 

-

  • सीसीएसयू में वार्डन ने की छात्र की डंडे से पिटाई,
  • छात्र कुलपति आॅफिस के बाहर धरने पर बैठे, वार्डन को हटाया गया।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। सीसीएसयू कैंपस में असिस्टेंट वार्डन द्वारा बीटेक के छात्र की डंडे से बुरी तरह से पिटाई के बाद हंगामा हो गया। सुबह 3 बजे तक छात्र कुलपति आवास के बाहर बैठे रहे। सुबह को फिर से छात्र एकत्र होकर कुलपति कार्यालय पहुंच गए। छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए असिस्टेंट वार्डन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी। पूरे मामले में चीफ वार्डन प्रो. दिनेश कुमार का कहना है कि प्रो. डीके चौहान को असिस्टेंट वार्डन पद से हटा दिया गया है।

 

छात्र की डंडे से पिटाई का वीडियो आया सामने 

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के KP बॉयज हॉस्टल के वार्डन डीके चौहान किस तरीके से बच्चों को पीट रहे हैं इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है इस तानाशाह वार्डन ने बच्चों को सिर्फ इसलिए मारा है क्योंकि चार बच्चे एक ही रूम में  थे।

 

छात्र की डंडे से पिटाई का वीडियो आया सामने 

 

सीसीएसयू कैंपस के कैलाश प्रकाश हॉस्टल में असिस्टेंट वार्डन डीके चौहान को गुरुवार रात 12 बजे हंगामे की सूचना मिली। छात्रों का कहना था कि कुछ छात्र गैलरी में पानी फेंक रहे हैं। सूचना पर वार्डन हॉस्टल पहुंचे तो गैलरी में पानी भरा हुआ था। गुरुवार को ही दिन में बीटेक के इन छात्रों की परीक्षा पूरी हुई थी। एक रूम में चार छात्रों को देखकर असिस्टेंट वार्डन डीके चौहान सवाल करने लगे। पानी गैलरी में फेंके जाने पर विरोध करने लगे। इस पर एक छात्र से उनकी कहासुनी बढ़ गई।
जिसके बाद डीके चौहान ने बीटेक प्रथम वर्ष के के छात्र प्रदीप उपाध्याय की पिटाई करनी शुरू दी। इसके बाद हंगामा हो गया।

 

 

पिटाई की सूचना मिलने पर हॉस्टल के छात्र एकत्र हो गए। कुलपति आवास पर हंगामा कर दिया। सुबह तीन बजे तक कुलपति आवास के बाहर छात्र धरने पर बैठे रहे। शुक्रवार सुबह एबीवीपी कार्यकतार्ओं ने कुलपति आॅफिस के बाहर हंगामा किया। छात्रों का कहना है कि डंडे से पिटाई करने वाले असिस्टेंट वार्डन डीके चौहान के खिलाफ कार्रवाई की जाए। छात्र प्रदीप उपाध्याय का कहना है कि मैंने पानी नहीं गिराया था। दूसरे छात्र परीक्षा खत्म होने के बाद रात को नहा रहे थे, कुछ पानी गैलरी में गिर गया।

छात्र नेता विनीत चपराणा साथियों के साथ धरने पर बैठे

छात्र नेता विनीत चपराणा का कहना है कि इस तरह से छात्र की डंडे से पिटाई करना बेहद शर्मनाक है। हमने कुलपति से मांग की है कि डीके चौहान को वार्डन पद से हटाया जाए, वह छात्रों से माफी मांगे। जब तक कार्रवाई का आश्वासन नहीं मिलेगा हम धरने पर बैठे रहेंगे। छात्रों के प्रदर्शन के चलते चीफ वार्डन प्रो. दिनेश कुमार ने छात्रों के बीच जाकर बताया कि प्रो. डीके चौहान को असिस्टेंट वार्डन पद से हटा दिया गया है, पूरे मामले की जांच की जा रही है। छात्र नेता विनीत चपराणा का कहना है कि उन्हें सिक्योरिटी के सारे पदों से हटाया जाए। पिटाई के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।

पूरे मामले में प्रो. डीके चौहान का कहना है कि हॉस्टल में बाल्टी से पानी भर रहे थे। मेरे पास छात्रों के फोन आए कि कुछ छात्र हुड़दंग कर रहे हैं। गार्डों के साथ बदसलूकी की।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts