spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, November 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingआतंकियों का मकसद भारत में हिंदू-मुस्लिम दंगे कराना: असदुद्दीन ओवैसी

आतंकियों का मकसद भारत में हिंदू-मुस्लिम दंगे कराना: असदुद्दीन ओवैसी

-

  • एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जमकर पाकिस्तान पर बरसे।

एजेंसी, नई दिल्ली। भारत से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनियाभर के कई देशों के दौरे पर है। प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान की नापाक हरकतों और आतंकवाद को दुनिया के सामने लाने का काम कर रहा है। इसी कड़ी में रियाद पहुंचे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जमकर पाकिस्तान पर बरसे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अरब जगत और मुस्लिम जगत को गलत संदेश दे रहा है कि हम एक मुस्लिम देश हैं और भारत नहीं है। उन्होंने कहा कि ह्यभारत में 240 मिलियन गर्वित भारतीय मुसलमान रहते हैं। इस दौरान ओवैसी ने पाकिस्तान को एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में लाने की मांग भी की।

असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को घोरते हुए कहा कि ह्यपाकिस्तान अपने पाले हुए आतंकियों के जरिए भारत में और ज्यादा हिंदू-मुस्लिम दंगे कराना चाहता है। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की इंवॉल्वमेंट के सबूत हैं। आतंकवादी समूह वहां फल-फूल रहे हैं, उन्हें वहां ट्रैनिंग दी जा रही है। उनका पूरा काम भारत को अस्थिर करना और यहां पर जितना हो सके हिंदू-मुस्लिम दंगे कराना है।ह्ण ओवैसी ने पाकिस्तान को एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में वापस लाने की मांग करते हुए कहा कि तभी हम इन सभी आतंकवादी संगठनों के इस आतंकी वित्तपोषण को नियंत्रित कर पाएंगे।

ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान भारत का झूठा प्रचार है कि भारत उन्हें इसलिए नुकसान पहुंचा रहा है, क्योंकि वे एक मुस्लिम देश हैं। इसके अलावा, ओवैसी असीम मुनीर के फील्ड मार्शल बनने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब इस व्यक्ति (असीम मुनीर) को पाकिस्तान में फील्ड मार्शल बनाया गया था, तब मोहम्मद एहसान नाम का एक अमेरिकी आतंकवादी फील्ड मार्शल के पास बैठा था। इस फील्ड मार्शल के साथ हाथ मिलाते हुए उसकी तस्वीरें हैं।

रियाद में बातचीत में बोलते हुए ओवैसी ने कहा पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में वापस लाया जाना चाहिए। यहीं से हम इन सभी आतंकवादी संगठनों के इस आतंकी वित्तपोषण को नियंत्रित कर पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जांचकतार्ओं ने मुंबई हमलों के बाद पाकिस्तान को सारे सबूत दिए थे, लेकिन वैश्विक दबाव के कारण कार्रवाई करने तक कोई प्रगति नहीं हुई। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान ने पहले दावा किया कि मुख्य आरोपी साजिद मीर मर चुका है, लेकिन बाद में उसने स्वीकार किया कि वह जीवित है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts