शारदा रिपोर्टर मेरठ। विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर शुक्रवार को वार्ड-छ से पार्षद प्रशांत कसाना के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण कमिश्नरी चौराहे पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता वह नहीं हटेंगे।
धरना प्रदर्शन के दौरान वार्ड छ से पार्षद प्रशांत कसाना ने बताया कि, हमारे परिक्षेत्र वार्ड-6 में पिछले 30 वर्षों में मेरठ नगर निगम या अन्य किसी विभाग द्वारा आज तक कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ। जबकि, जो योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है, उनका फायदा भी क्षेत्रवासियों को नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि, सड़कों की मरम्मत कार्य नहीं होने से पिछले वर्ष जलभराव के कारण एक बच्चे भी डूबकर मौत भी हो गई थी। लेकिन फिर भी ना तो संबंधित विभाग ने और ना ही प्रशासनिक अधिकारियों ने इस हादसे से कोई सबक लिया।
धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि, क्षेत्र में पानी की सप्लाई करने वाली पाइपलाइन जगह जगह से क्षतिग्रस्त है। जिसके चलते क्षेत्रवासियों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। जबकि, जल निकाली के लिए रेलवे लाईन के नीचे से पुरानी पुलिया के नव निर्माण कराना बेहद जरूरी है। इसके अलावा क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है जिसके चलते आए दिन क्षेत्र में हादसे होते रहते हैं।
वहीं, ग्रामीणों का हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण वापिस लौट गए।