Saturday, August 2, 2025
HomePunjab Newsअमृतसर में नकली शराब पीने से 17 लोगों की मौत

अमृतसर में नकली शराब पीने से 17 लोगों की मौत


एजेंसी, पंजाब: अमृतसर के मजीठा में नकली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें मुख्य सप्लायर भी शामिल है। वहीं और कितने लोगों ने यह शराब पी है, इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने बताया है कि करीब पांच गांवों के लोग जहरीली शराब से प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई है।

चार लोगों को हिरासत में लिया

अमृतसर के एसएसपी मनिंदर सिंह ने मामले के बारे में जानकारी दी। एसएसपी ने कहा, “हमें कल रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि यहां नकली शराब पीने से लोगों की मौत होने लगी है। हमने तुरंत कार्रवाई की और 4 लोगों को हिरासत में लिया। हमने मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह को गिरफ्तार किया। हमने उससे पूछताछ की और किंगपिन सप्लायर साहब सिंह के बारे में पता लगाया। हमने उसे भी हिरासत में लिया है। हम इस बारे में जांच कर रहे हैं कि उसने यह शराब किन-किन कंपनियों से खरीदी है।”

उन्होंने आगे कहा हमें पंजाब सरकार की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नकली शराब के सप्लायरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। छापेमारी जारी है। जल्द ही शराब बनाने वालों को हिरासत में लिया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments