spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeJammu and Kashmir Newsबार्डर के जिलों में हाई अलर्ट, गांव करा रहे खाली

बार्डर के जिलों में हाई अलर्ट, गांव करा रहे खाली

-

– स्कूल- कॉलेज तक बंद कर दिए गए, सीमा से सटे गांवों को खाली कराया जा रहा


एजेंसी, जम्मू। भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से किए गए आॅपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर अलर्ट बढ़ा दिया गया है। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में कल किए गए आॅपरेशन के बाद पाकिस्तान की ओर से सीमा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। सीमा पार से फायरिंग को देखते हुए जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटे जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। स्कूल-कॉलेज तक बंद कर दिए गए हैं। सीमा से सटे गांवों को खाली कराया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर के सांबा और कठुआ जिले के अलावा जम्मू जिले के आरएस पुरा इलाके में अगले 72 घंटे का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस अलर्ट के तहत सीमा से सटे इलाके के लोगों को जल्द से जल्द गांव खाली करने को कहा गया है। कल बुधवार देर रात तक सीमा से सटे इलाके में गांव खाली कराया जाते रहे। ऐहतियातन यहां के स्कूल, कॉलेज और तमाम तरह के संस्थाओं को बंद कर दिया गया है। इस बीच केंद्र शासित प्रदेश की कश्मीर घाटी को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। घाटी के सभी जिलों में मौजूदा हालात को देखते हुए कंट्रोल रूम नंबर जारी कर दिए गए हैं। ये नंबर लोगों को किसी तरह की परेशानी में होने पर मदद के लिए दिए गए हैं।

सिर्फ जम्मू-कश्मीर ही नहीं बल्कि पंजाब में भी सीमावर्ती जिलों के गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। फिरोजपुर जिले के कुछ सीमावर्ती गांवों के लोग सुरक्षित जगहों पर पनाह लेने लगें हैं। हालांकि पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे अमृतसर और तरनतारन के गांवों में स्थिति शांत बताई गई है।

संदिग्ध हरकत दिखते ही गोली मार दो

जयपुर। राजस्थान की पाकिस्तान से लगने वाली 1037 किलोमीटर की सीमा को सील कर दिया गया है। साथ ही सुरक्षा बलों को किसी भी संदिग्ध हरकत पर एक्शन लेने की छूट दे दी गई है। राजस्थान में एयरफोर्स भी हाई अलर्ट पर है। एहतियात के तौर पर 9 मई तक जोधपुर, किशनगढ़, बीकानेर एयरपोर्ट से उड़ानें बंद कर दी गई हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार वेस्टर्न सेक्टर में लगातार लड़ाकू विमान उड़ान भर रहे हैं। गंगानगर से कच्छ तक सुखोई 30 एमकेआई के साथ कॉम्बैट पेट्रोलिंग कर रही हैं। बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर में स्कूल बंद कर दी गई हैं, साथ ही सभी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है।

रेलवे और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सभी को मुख्यालय पर रहने का आदेश भी दिया गया है। उधर, सरहदी गांवों को अलर्ट मोड में रखा गया, जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाएगा। एंटी ड्रोन सिस्टम और एयर डिफेंस सिस्टम 24 घंटे सक्रिय हैं। राज्य में मॉक डिफेंस ड्रिल और ब्लैकआउट अलर्ट के आदेश जारी किया है। जैसलमेर जोधपुर सहित सरहदी इलाकों में में रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट के निर्देश दिए हैं।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts