Home CRIME NEWS तलाक की अर्जी लेकर कचहरी में भिड़े पति-पत्नी

तलाक की अर्जी लेकर कचहरी में भिड़े पति-पत्नी

0
तलाक की अर्जी लेकर कचहरी में भिड़े पति-पत्नी

पति ने 112 नंबर पर कॉल कर बुलाई पुलिस, कहा- पत्नी देती है नशे की दवाई


शारदा रिपोर्टर मेरठ। पति ने पत्नी पर नशे की दवा देने का आरोप लगाया है। कचहरी में तलाक की अर्जी लगाने पत्नी के पास पहुंचा। वहां पत्नी तलाक के आवेदन से मुकर गई। इसके बाद पति ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुलाया। पुलिस ने दोनों को समझाकर वापस घर भेज दिया।

जम्मू की रहने वाली सुरजीत कौर की शादी आठ साल पहले हरविंदर के साथ हुई थी। दोनों के एक बेटी है। पति हरविंदर ने बताया कि पत्नी पिछले 9 महीने से मायके में जाकर जम्मू रह रही है। वो मुझे मारती, पीटती है। नशे की दवा देती है। कहती है मैं नामर्द हूं, कुछ कमाकर नहीं लाता। इसलिए वो मेरे साथ नहीं रहेगी। पति ने कहा कि जब आए दिन झगड़ा बढ़ने लगा तो उसने भी पत्नी से कह दिया कि वो भी तलाक लेगा। दोनों आपस में तलाक की बात पर राजी हो गए।
जब दोनों पति, पत्नी कचहरी में तलाक के लिए पहुंचे तो वहां पत्नी ने कागजों पर साइन करने से इनकार कर दिया। पति का आरोप है कि पत्नी ने कहा कि वो खर्चा लेगी लेकिन तलाक नहीं देगी। इसी बात पर दोनों में बहस हो गई।

पत्नी सुरजीत कौर का आरोप है कि उसने आज तक पति की सेवा ही की है। कभी उसे मारापीटा नहीं है। सुरजीत ने कहा कि पति की बड़ी बहन यानि ननद हमारे घर को तोड़ रही है। कहा कि पति को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। लेकिन मेरी ननद मुझ पर आरोप लगाती है कि मैं पति को जान से मारना चाहती हूं। उसे नशे की दवाएं देती हूं।

सुरजीत ने आगे कहा कि पति पूरी तरह अपनी बहन के कहने में रहता है। घर में कुछ पैसे नहीं देता। कोई काम नहीं करता, जिससे घर चल सके। जब मैं राशन लाने को कहती हूं तो झगड़ता है। आगे कहा कि हमारा घर जम्मू में हैं हम वहां जाना चाहते हैं लेकिन पति वहां नहीं जा रहा। कहती है पिछले कुछ दिनों से मैं अपने मायके गई थी पीछे से पति को मिर्गी के दौरे पड़ने लगी। मैं अपने मायके जम्मू जाकर रहना चाहती हूं लेकिन ननद जाने नहीं देती। हमारे जमीन के कागजात भी ननद ने रखे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here