– आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष पर कॉलोनी के लोगों ने लगाए गंभीर आरोप।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के विरुद्ध कालोनी वासियों को डरा-धमका कर पैसा वसूलने व झूठी शिकायत करने का आरोप लगा है।
मेरठ विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे कॉलोनी वालों ने बताया कि उनके मकान व प्लाट ट्रांसलम स्कूल के पीछे गंगौत्री पुरम में स्थित है। जबकि, मकान व प्लाट पर रास्ता ट्रांसलम स्कूल के बराबर से दीवार के साहरे से जाता है। क्षेत्रवासियों द्वारा उपरोक्त मकान व प्लाट मोहित जैन से बैनामा क्रय कराये है। मोहित जैन ने उक्त सम्पति खसरा संख्या 521/1.523/2, 520 स्थित ग्राम सलारपुर जलालपुर परगना व तहसील मेरठ जो कि राजस्व अभिलेखो में दर्ज है। वह सत्य प्रकाश अग्रवाल से 27 अक्टूबर 2004 को खरीदा था।
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी लगातार एमडीए में झूठी शिकायत कर क्षेत्रवासियों के रास्ते व अद्धनिर्मित मकानों पर दो बार धवस्तीकरण की कार्यवाही करा चुका है। जबकि यह तथाकथित नेता उनसे रुपयों की लगातार मांग कर रहा है। कहता है कि अगर उसको पैसे नहीं दिये गये तो उसके द्वारा प्रार्थीगणों के मकानो व रास्ते को ध्वस्त करा दिया जाएगा।