Sunday, August 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: इनर व्हील क्लब ऑफ मेरठ की जन्माष्टमी मीटिंग का आयोजन

मेरठ: इनर व्हील क्लब ऑफ मेरठ की जन्माष्टमी मीटिंग का आयोजन


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। दिनांक 12 सितंबर 2023 को इनर व्हील क्लब ऑफ मेरठ की जन्माष्टमी मीटिंग का आयोजन भगवान पैलेस में किया गया। अध्यक्ष स्वाति गुप्ता एवं सचिव योगिता अग्रवाल ने डिस्टिक सेक्रेट्री शालिनी गुप्ता का स्वागत करते हुए कन्वीनर शालिनी अग्रवाल और रश्मि कक्कड़ को मीटिंग प्रारंभ करने का कार्यभार दिया।

इस दौरान मीटिंग को आनंदमई में कृष्ण लीला का स्वरूप में दिया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें मुख्य रूप से गणेश वंदना, कृष्ण जन्म, मेरे कन्हैया, सुदामा, मीरा राधा, सत्यभामा रुक्मणी एव कृष्ण रासलीला के विभिन्न रूपों को वर्णन किया गया।

जिसमें नाटक मंचन एव नृत्य इतना मनमोहक था कि सभागार में उपस्थित सभी ने जोरदार से अभिनंदन किया गया इस मीटिंग में गणेश सिंहासन की भी एक नई प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता की विजेता-

इस सभा में आइसो किरण गुप्ता, पीडीसी कमलेश सिंघल, सुजला रानी भार्गव जी का सुनीता गुप्ता जी ने स्वागत किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आंचल, आरती, कंचन, लक्ष्मी, राजेश, नीतू, पूनम, ज्योति, सीमा, श्वेता, दीपा, रूपा, मधु, रश्मि, अंजलि, अंजू, शालिनी, पारुल, प्रियंका, अंजू, तरुण, ममता, करुणा, राजरानी, सीमा, सरिता, रितु, दीपा आदि ने कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

सितंबर माह में क्लब की महिलाओं का जन्मदिन भी मनाया गया और उन्हें उपहार देकर शुभकामनाएं दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments