– जीटी हाईवे पर हुआ हादसा, तीन घायलों की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती।
कानपुर। बिठूर के नारामऊ में जीटी हाईवे पर बस और कार की टक्कर हो गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
जीटी रोड हाईवे पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें तेज रफ्तार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, तीन गंभीर घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा मंधना नारामऊ के पास हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत है, जबकि एक ड्राइवर हैलट में गंभीर है। वहीं, दो गंभीर घायल रामा अस्पताल मंधना में भर्ती हैं।
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि मंगलवार सुबह कल्याणपुर कानपुर की तरफ से आ रही कार में पांच लोग सवार थे। नारामऊ कट से मुड़ कर नारामऊ सीएनजी पम्प पर सीएनजी लेने जा रहे थे। कट से पहले कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारी और इसके बाद भागने के चक्कर में नारामऊ कट से मुड़कर नारामऊ सीएनजी पम्प की तरफ रांग साइड से जा रहा था। बिल्हौर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस से सामने से टक्कर हो गई। दोनों वाहनों में इतनी भीषण टक्कर हुई कि हादसे में कार में कार सवार दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई।
जबकि कार सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत से कार चला रहे युवक समेत अन्य फंसे हुए लोगों को कार से बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए हैलेट अस्पताल भेजा गया है। मृतक व घायलों के परिजनों को सूचना दी जा रही है। बस चालक मौके पर बस छोड़कर भाग गया है। दोनों वाहनों को हटवाया जा रहा हैं। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही मृतकों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।