शारदा रिपोर्टर मेरठ। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा छावनी परिषद ने सफाई कर्मचारियों के मौलिक अधिकारों के हनन और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए संघर्ष का ऐलान किया है।
छावनी क्षेत्र में आयोजित पत्रकार वार्ता में सफाई मजदूर संघ के नेताओं ने बताया कि छावनी परिषद मेरठ में सफाई कार्य के लिए पांच वार्डो में दिये गये वर्तमान समय में सफाई के ठेके में भारी स्तर पर किये जा रहे भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी, सफाई कर्मचारियों के मौलिक अधिकारों एवं श्रम कानूनों का हनन करने के विरोध में छावनी परिषद मेरठ के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ कैट भाजपा विधायक अमित अग्रवाल एवं वर्षों से मनोनीत चले आ रहे डा० सतीश शर्मा के खिलाफ भी आंदोलन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि उक्त सफाई के ठेके में सभी नियमों की अनदेखी करते हुए भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी को बढ़ावा देते हुए ठेका पारित करवाया गया है। इसमें सिर्फ छावनी परिषद मेरठ के प्रशासनिक अधिकारियों की ही नहीं बल्कि उक्त दोनो जनप्रतिनिधियों की भी मिलीभगत है। इसीलिए यूनियन के पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया कि उक्त मामले में तीन चरणों में आन्दोलन किया जायेगा।
प्रेसवार्ता में यूनियन के शाखा अध्यक्ष राजू पेंटर, शाखा महामंत्री वीरेन्द्र उर्फ बिटटू, प्रदेश मंत्री भारत सिंह आजाद, जिला अध्यक्ष सूरज सिंह टांक, जिला महामंत्री विकास गहलौत अजय महेन्द्र सिंह, वरिष्ठ नेता रंजीत टांक, पुजेश लौहरे, सोनू वैद, नीरज बैनीवाल, सोहनपाल मंसूरी, रवि चुनियाने, दीपक टांक एंव आदेश गहलौत आदि उपस्थित रहे।