spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutसुपरटेक पामग्रीन के जेनरेटर में लगी आग, मची अफरातफरी

सुपरटेक पामग्रीन के जेनरेटर में लगी आग, मची अफरातफरी

-

– बिजली आपूर्ति हुई ठप, बालकनी में रखे सामान पिघले, फायर कर्मियों ने पाया आग पर काबू।


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। बिजली बंबा बाईपास स्थित सुपरटेक पामग्रीन सोसाइटी में मंगलवार सुबह बड़ी घटना होने से बच गई। सोसाइटी के जेनरेटर में भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने से जेनरेटर पूरी तरह से जल
गया है।

सुपरटेक पामग्रीन सोसाइटी में मंगलवार सुबह साढ़े बजे अचानक से जेनरेटर में शॉट सर्किट के बाद आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में जेनरेटर को पूरी तरह से चपेट में ले लिया। आग लगने से जेनरेटर के आसपास वाले फ्लैटों में रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग लगने से पूरी सोसाइटी में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। विद्युत सप्लाई में पांच से छह घंटे लग सकते हैं। विद्युत आपूर्ति ठप होने से सोसाइटी की लिफ्ट बंद हो गई हैं। पानी की समस्या भी आ सकती है। लोगों का कहना था कि अगर फायरकर्मी जल्दी नहीं आते तो आग गाड़ियों और फ्लैटों तक भी पहुंच सकती थी।

आग की तपिश से पिघले सामान: लोगों का कहना है कि आग इतनी भीषण थी कि जेनरेटर जहां रखा था, उसके पचास मीटर के दायरे में बॉलकनी में रखे प्लास्टिक के सामान पिघल गए, वहीं कुछ फ्लैट की खिड़कियों के कांच भी चटख गए।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts