शारदा रिपोर्टर मेरठ। श्री 1008 शांति नाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर असोड़ा हाउस में जैन धर्म के द्वितीय तीर्थंकर भगवान अजीत नाथ के मोक्ष कल्याणक महोत्सव के शुभ अवसर पर धार्मिक श्रद्धा और भक्ति के साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर जैन समाज के श्रद्धालुओं ने भव्य पूजन, अभिषेक, शांति धारा माध्यम से भगवान अजीत नाथ का मोक्ष कल्याणक मनाया।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रात:7.30 अभिषेक एवं शांतिधारा से हुई, जिसमें शांतिनाथ भगवान पर मुख्य अभिषेक करने का सौभाग्य सुरेश जैन को प्राप्त हुआ एवं शांति धारा करने का सौभाग्य राजीव जैन संजय जैन उमेश जैन अमित जैन परिवार का रहा इसके पश्चात संजय जैन परिवार ने मुख्य निर्वाण लाडू समर्पित किया जिसके बाद मंदिर में भगवान के अजीतनाथ विधान और आरती का आयोजन किया गया। जिसमें सभी श्रद्धालुओं में मांडले पर आर्ग समर्पित किये
रचित जैन ने भगवान अजीत नाथ के अहिंसा, त्याग और संयम के सिद्धांतों पर चलने का संदेश दिया।
इस शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में रमेश जैन, उमेश जैन, मनोज जैन अनिल जैन, अतुल जैन, आभा जैन, शोभा जैन, सारिका जैन, शुभम जैन, नमन जैन आदि उपस्थित रहे।