नई दिल्ली, (भाषा) | दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने G20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देते हुए सोमवार को आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय राजधानी का सौंदर्यीकरण जारी रहेगा।
शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), शहरी विकास (यूडी) और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) भविष्य में भी राष्ट्रीय राजधानी को सुंदर बनाये रखने के लिए मिलकर काम करेंगे।
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके text कंटेंट के लिए शारदा न्यूज़ जिम्मेदार नहीं है.