spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingGorakhpur News: गोरखपुर में बनेगा एक और 112 मीटर लंबा पुल, जल्द...

Gorakhpur News: गोरखपुर में बनेगा एक और 112 मीटर लंबा पुल, जल्द शुरू होगा निर्माण

-

  • जाम से मिलेगी मुक्ति; सुगम होगा आवागमन
  • गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के पीछे वाटर बाडी से होते हुए वसुंधरा कालोनी को जोड़ेगा दो लेन का पुल
  • 15.57 करोड़ की परियोजना को शासन ने दी मंजूरी, 7.78 करोड़ जारी, जल्द शुरू होगा निर्माण

Gorakhpur News: गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र में 112 मीटर लंबा पुल बनने से नौकायन मार्ग से तारामंडल क्षेत्र की ओर जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इस पुल से नौकायन के पास जाम की समस्या खत्म होगी और बड़ी आबादी की राह भी सुगम हो जाएगी। पुल पर्यटकों के आकर्षण का भी केंद्र बनेगा। प्राधिकरण इस पुल के निर्माण की तैयारी वर्ष 2022 से कर रहा है। पैडलेगंज- नौकायन मार्ग से तारामंडल क्षेत्र की ओर जाने-आने वाली बड़ी आबादी को को अब नौकायन होकर जाने की विवशता नहीं रह जाएगी। उन्हें जल्द ही एक और वैकल्पिक मार्ग की सुविधा मिलेगी।

नौकायन क्षेत्र में ट्रैफिक लोड कम करने के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण जीडीए की ओर से गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के पीछे वाटर बाडी होते हुए वसुंधरा एन्क्लेव तक प्रस्तावित पुल को शासन ने वित्तीय एवं प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। 15.57 करोड़ की लागत वाले 112 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण शुरू कराने के लिए शासन ने 7.78 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए हैं। प्राधिकरण इस पुल के निर्माण की तैयारी वर्ष 2022 से कर रहा है।

गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के पीछे से वसुंधरा एन्क्लेव को जोड़ने के लिए वाटर बाडी पर दो लेन का पुल बनाया जाएगा। इस पुल के बन जाने से जीएसटी कार्यालय होते हुए देवरिया बाईपास रोड तक पहुंचने का नया वैकल्पिक रास्ता मिल जाएगा। साथ ही जिन्हें बुद्ध विहार पार्ट बी, पार्ट ए, सिद्धार्थनगर, आजाद नगर पूर्वी आदि कालोनियों की ओर जाना है, उनकी राह भी आसान हो जाएगी।

इन्होने कहा-

शासन से पुल की स्वीकृति मिल गई है। 112 मीटर लंबे दो लेन के पुल के लिए 50 प्रतिशत धनराशि भी जारी कर दी गई है। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस पुल से नौकायन के पास जाम की समस्या तो खत्म होगी ही बड़ी आबादी की राह भी सुगम हो जाएगी। पुल पर्यटकों के आकर्षण का भी केंद्र बनेगा। नीचे बहती वाटर बाडी के ऊपर बनने वाला यह पुल स्काई वाक का अनुभव कराएगा। – आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, जीडीए

प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह और अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुल की लंबाई 112 मीटर होगी। सात गुणा 16 मीटर का संप अरेंजमेंट होगा, जबकि कैरेज वे की चौड़ाई 07.50 मीटर होगी। प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम से इस पुल का डीपीआर तैयार कराया था।

और आसान हो जाएगी गोरखपुर से अयोध्या की यात्रा

गोरखपुर-अयोध्या हाईवे निर्माण के लिए 140 करोड़ रुपये का टेंडर हो गया है। 13 वर्षों पुरानी यह सड़क बरसात में दिक्कतें बढ़ा रही थी। इसके बन जाने से अब गोरखपुर से अयोध्या की यात्रा और आसान हो जाएगी। एक सप्ताह के अंदर कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इसमें रोड सेफ्टी के कार्य भी शामिल हैं।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक ललित प्रताप पाल ने बताया कि जीरो प्वाइंट कालेसर से अयोध्या तक 110 किमी नई सड़क बनाने का कार्य जल्द शुरू होगा। एक साल में सड़क का कार्य पूरा हो जाएगा। इसमें फोरलेन नया होगा, साथ ही सर्विस रोड भी बनाई जाएगी।

कई स्थानों पर सर्विस रोड टूट जाने की शिकायतें आई हैं। बरसात में सर्विस रोड के गड्ढों में पानी भरने से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब इससे मुक्ति मिल जाएगी।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts