– छिनैती, लूट, मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल, 21 मुकदमें है दर्ज।
नोएडा। थाना फेस-2 पुलिस ने भीड़-भीड़ वाले स्थानों में मोबाइल, झपटमारी, जानलेवा हमला कर लूटपाट और मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले एक तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। बदमाश की पहचान आसिफ उर्फ चीनी के रूप में हुई है।
इस पर 21 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। एनसीआर के अन्य जिलों में बदमाश की जानकारी दी गई है। वहां भी इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की जानकारी है। इसके कब्जे से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, 02 चोरी के मोबाइल फोन व अवैध हथियार बरामद हुआ है।
थाना फेस-2 नोएडा पुलिस सेक्टर-92 रेड लाइट चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को रुकने की इशारा किया गया। बाइक सवार रुका नहीं बल्कि स्पीड को बढ़ा दिया और तेजी से एनएसइजेड की तरफ भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम ने करीब 800 मीटर तक पीछा किया और बदमाश की घेरा बंदी की।
अपने को घिरता देख बदमाश ने बाइक को नाले की पटरी पर गिराकर पुलिस पर फायर किया। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी। बदमाश आसिफ उर्फ चीनी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। आसिफ बुलंदशहर का रहने वाला है। बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
नोएडा में किराए पर रहता है
आसिफ उर्फ उर्फ चीनी मूल रुप से बुलंदशहर का रहने वाला है। भंगेल में किराये पर रहता है। अधिकांश भीड़-भाड़ वाले स्थानों से मौका पाकर लोगों के मोबाइल फोन व रुपयों की चोरी कर लेता है। मोबाइल फोन को बेचकर पैसा कमाता है। ये अनपढ़ है। इसके खिलाफ बुलंदशहर और सिकंदराबाद में कई मुकदमे दर्ज है।